टैक डेस्क: फेसबुक अपने सीईओ मार्क जुकरबर्ग की सुरक्षा में करोड़ों रुपए खर्च करती है। नई रिपोर्ट से पता चला है कि वर्ष 2020 में फेसबुक ने कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग की सुरक्षा पर 2.3 करोड़ डॉलर यानी करीब 171 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, जिनमें से 99 करोड़ रुपए तो उनके घर और निजी सुरक्षा पर खर्च किए गए हैं, वहीं अतिरिक्त सुरक्षा पर 72 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। प्रतिदिन के हिसाब से अगर आप देखें तो जुकरबर्ग की सुरक्षा में हर दिन फेसबुक ने लगभग 47 लाख रुपए खर्च किए हैं। इस बात की जानकारी फेसबुक ने सिक्योरिटी और एक्सचेंज कमीशन को दी है।
आपको बता दें कि जुकरबर्ग की सुरक्षा के खर्च में इजाफा खासतौर पर कोविड-19 के दौरान यात्रा प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए किया गया है, वहीं अमेरिका में चुनाव के दौरान भी जुकरबर्ग की सुरक्षा में बढ़ोतरी हुई है जिस कारण यह खर्च बढ़ा है। इसको लेकर फेसबुक ने अपने बयान में कहा है कि सीईओ पर होने वाला यह खर्च जरूरत और समय के मुताबिक सही है।