हरियाणा में खुलेंगे 500 ई-चार्जिंग स्टेशन, मिलेगी फ्री-चार्जिंग की सुविधा

हरियाणा

हरियाणा डेस्कः हरियाणा में इलेक्ट्रिक वाहनों (ई-वाहनों) को बढ़ावा देने के लिए सोमवार को पहला ई-चार्जिंग स्टेशन को शुरू किया गया । इसकी शुरुआत केन्द्रीय पैट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सचिव तरूण कपूर ने पंचकूला के अक्षय ऊर्जा भवन में की। इस ई-चार्जिंग स्टेशन में सभी प्रकार के इलैक्ट्रिक वाहनों को फ्री-चार्जिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी। बता दें कि प्रदेश में 500 ई-चार्जिंग स्टेशन लगाने की योजना है।

केन्द्रीय पैट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सचिव तरूण कपूर ने बताया कि यदि ई-वाहनों के लिए पर्याप्त संख्या में ई-चार्जिंग स्टेशन मौजूद होंगे तो लोग ई-वाहनों का उपयोग बढ़ेगा।पैट्रोल एवं डीजल को विदेशों से मंगवाना पड़ता है। लेकिन हमारे पास सौर ऊर्जा का पर्याप्त भंडार है। इसलिए ऐसे ई-चार्जिंग स्टेशन देश के हर कोने में स्थापित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस इलेक्ट्रोनिक युग में ई-वाहनों का प्रचलन बढना अनिवार्य है। इसके लिए पैट्रोल पम्पों पर भी ई-चार्जिंग प्वांईट की सुविधा मुहैया करवाने के लिए कार्य किया जा रहा है।

करनाल, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पंचकूला सहित 5 ई-वाहनों को चाबी सौंप कर रवाना किया गया। कार्यक्रम में मैसर्ज कवंरजेंस एनर्जी सर्विस लिमिटेड सीईएसएल के साथ हरेडा ने एक समझौते पर हस्ताक्षर भी किए , जिसके तहत ई-वाहनों के लिए राज्य में इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जाएगा।

इस अवसर पर नवीन एवं नवीकरणीय विभाग के महानिदेशक एवं सचिव डा. हनीफ कुरैशी, परिवहन विभाग के महानिदेशक एस. एस. फुलिया, पंचकूला के उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा सहित विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

विभागों के लिए इस साल केवल ई-वाहनों ही लिए जाएंगे

हरियाणा के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टी. सी. गुप्ता ने कहा कि अक्षय ऊर्जा संरक्षण करने वाला हरियाणा भारत का पहला प्रदेश है। इसके उपयोग के लिए हरियाणा सरकार ने अनेक आवश्यक कदम उठाए हैं जिसका काफी लाभ नागरिकों को मिला है। उन्होंने कहा कि ई-चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध हो जाने से नागरिकों का ई-वाहनों की ओर रुझान होगा। उन्होंने कहा कि वर्ष-2021 के दौरान हरियाणा के विभागों में हायर (किराए पर) की जाने वाली गाडिय़ों में ई-वाहनों को ही लिया जाएगा। यदि कोई ई-वाहन नहीं है तो उन्हें विभागों में हायर (किराए पर)  नहीं किया जाएगा, इसलिए जनता को सरकारी कार्यालयों में यह सुविधा मुहैया करवाई जा रही है।

हर 3 किमी क्षेत्र में होगा एक ई-चार्जिंग स्टेशन

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि विभाग द्वारा प्रदेश में 500 स्थानों पर ई-चार्जिंग स्टेशन लगाने का निर्णय लिया गया है। इससे हर तीन किलोमीटर के क्षेत्र में एक ई-चार्जिंग स्टेशन स्थापित होगा। इसके साथ ही नेशनल हाईवे पर भी ई-चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध करवाने के सकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं। ई-वाहनों के आने से पैट्रोल व डीजल से चलने वाले वाहनों की प्रति किलोमीटर खपत भी कम होगी।

ई-चार्जिंग स्टेशन के लिए सरकार दे रही सब्सिडी

सरकार की ओर से इन ई-चार्जिंग स्टेशन खोलने के लिए सबसिडी भी प्रदान की जा रही है। ई-वाहनों से आवाज और प्रदूषण भी बहुत कम होगा और ई-चार्जिंग स्टेशन ई-वाहनों के क्षेत्र में क्रांति लाने में कारगर साबित होगा।    

support सहयोग करें

प्रजातंत्र एक राष्ट्रवादी न्यूज पोर्टल है। वामपंथी और देश विरोधी मीडिया के पास फंड की कोई कमी नहीं है। इन ताकतों से लड़ने के लिए अपनी क्षमता अनुसार हमारा सहयोग करें।

Tagged

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *