गूगल मैप्स में शामिल हुआ डार्क थीम फीचर, सबसे पहले एंड्रॉयड यूजर्स के लिए हुआ उपलब्ध, इस तरह करें एक्टिवेट

टैकतंत्र

टैक डैस्क: दुनियाभर के एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल ने अपनी मैप्स एप्प में डार्क थीम फीचर शामिल कर दिया है। गूगल का कहना है कि इस नए नाइट मोड से आपकी आंखों को एप्प का इस्तेमाल करते समय आराम मिलेगा व इसके इस्तेमाल से फोन की बैटरी भी बचेगी। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको मौजूदा गूगल मैप्स को अपडेट करना होगा।

आपको बता दें कि इस डार्क थीम को ऑन करने के बाद गूगल मैप्स की बैकग्राउंड ग्रे कलर की हो जाएगी। इससे आपको  रोड्स और लैंडमार्क के आईकन साफ-साफ गूगल मैप्स में दिखेंगे।

ऐसे करें एक्टिवेट

डार्क थीम को गूगल मैप्स में इनेबल करने के सबसे पहले एंड्रॉयड यूजर्स को इस एप्प को ओपन करने की जरूरत होगी। इसके बाद एप्प के ऊपर दाएं कोने में दिए गए यूअर प्रोफाइल आइकन पर टैप करें। अब सैटिंग्स पर क्लिक करें और थीम को सिलेक्ट करें। इसी जगह आपको डार्क थीम की ऑप्शन मिल जाएगी जिस पर आपको क्लिक करना होगा।

support सहयोग करें

प्रजातंत्र एक राष्ट्रवादी न्यूज पोर्टल है। वामपंथी और देश विरोधी मीडिया के पास फंड की कोई कमी नहीं है। इन ताकतों से लड़ने के लिए अपनी क्षमता अनुसार हमारा सहयोग करें।

Tagged

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *