अम्बाला डेस्कः कोरोना वायरस की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए अम्बाला में लोगों को तेजी से वैक्सीन लगाई जा रही है। अभी तक उपलब्ध आंकड़े के मुताबिक, 10 लाख 41 हजार 116
लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है। डाक्टर सुनिधि करोल ने बताया कि इस कार्य के तहत पहली डोज के तहत 7 लाख 803 लोगों को वैक्सीनेशन लगी है, जबकि दूसरी डोज के तहत 3 लाख 40 हजार 313 लोगों को वैक्सीनेट किया गया है। निर्धारित मापदंडों के तहत यह कार्य निरंतरता में जारी रहेगा ताकि सभी लोगों को वैक्सीनेट किया जा सके।
रिकवरी रेट 98.30 प्रतिशत
चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि अम्बाला में कोरोना के मरीज तेजी के साथ ठीक होकर घर जा रहे है। जिले में कोरोना के मरीजों का रिकवरी रेट 98.30 फीसदी है। इस जिले में अब तक 29601 मरीज कोरोना की जंग जीत चुके है। इस समय जिले में महज 02 मरीज ही एक्टिव है।
जिला सिविल सर्जन डा0 कुलदीप सिंह ने कहा कि अम्बाला में कोरोना की जंग जीतने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है, इससे कोरोना से रिकवरी केसों में सुधार में बढ़ौतरी हो रही है। इस समय अम्बाला में 98.30 फीसदी मरीज ठीक होकर घर जा चुके है। जिले में अब तक प्रति दस लाख की जनसंख्या पर 520977 सैम्पल लिये गये हैं।