टैक डेस्क: कैनन इंडिया ने PIXMA G सीरीज़ के तहत एक साथ 7 इंक टैंक प्रिंटर भारत में लॉन्च किए हैं। कंपनी का दावा है कि इन प्रिटर के जरिए यूजर्स कम कीमत में अधिक प्रिंट निकाल सकेंगे। इनमें से PIXMA G3060, G3020 और G 3021 ऑल इन वन प्रिंटर हैं। इनका इस्तेमाल प्रिंट, कॉपी और स्कैन तीनों के लिए किया जा सकता है। इन प्रिंटर्स में वायरलेस मोबाइल प्रिंट और क्लाउड प्रिंट का भी विकल्प मिलता है। इनमें LCD पैनल के अलावा गूगल असिस्टेंट और अमेजन एलेक्सा की भी सपोर्ट दी गई है यानी आप बोलकर भी किसी डॉक्यूमेंट को प्रिंट कर सकते हैं।
मॉडल नंबर | कीमत |
Canon PIXMA G3060 | 17,403 रुपये |
Canon PIXMA G3021 | 17,704 रुपये |
Canon PIXMA G3020 | 17,102 रुपये |
Canon PIXMA G2060 | 14,203 रुपये |
Canon PIXMA G2021 | 14,523 रुपये |
Canon PIXMA G2020 | 13,922 रुपये |
Canon PIXMA G1020 | 11,048 रुपये |
Canon ने कहा है कि इन प्रिंटर की प्रिंटिंग स्पीड शानदार है। नई PIXMA G सीरीज़ के तहत लाए गए ये प्रिंटर ड्रिप फ्री और हैंड्स फ्री इंक रिफिलिंग सिस्टम के साथ आते हैं। इन प्रिंटर्स को घर और बिजनेस के लिहाज से डिजाइन किया गया है।