‘पिंक ब्रिगेड’ ने किया कैंसर केयर गोष्ठी व सम्मान समारोह का आयोजन

अन्य
कार्यक्रम का संचालन करते भिवानी परिवार मैत्री संघ के अध्यक्ष राजेश चेतन

दिल्ली डैस्क: सामाजिक सरोकारों के निर्वहन में भिवानी परिवार मैत्री संघ (बीपीएमएस) ने निरंतर कीर्तिमान स्थापित किए हैं। अन्य सामाजिक संघों, संगठनों के लिए प्रेरणा स्रोत बन चुके बीपीएमएस ने वर्ष भर का लक्ष्य तय करके हजारों मरीजों, जरूरतमंद लोगों के जीवन में नई आशा का संचार किया, उन्हें प्रतिकूल परिस्थितियों से जूझने के लिए संबल प्रदान किया। इसी क्रम में बीपीएमएस ने दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर हास्पिटल एवं रिसर्च सेंटर, रोहिणी में कैंसर केयर गोष्ठी व सम्मान समारोह का आयोजन किया। इसमें बड़ी संख्या में मरीजों व उनके परिजनों ने भाग लिया। कैंसर केयर ग्रुप भिवानी परिवार मैत्री संघ की “पिंक ब्रिगेड” के इस आयोजन की चहुंओर प्रशंसा हो रही है।

यही नहीं, बीपीएमएस ने इसी परिसर में विराट हास्य कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जिसमें संदेश निहित था कि कैंसर होने का मतलब लाइफ पर ‘फुलस्टॉप’ लगना नहीं। कैंसर से हारना नहीं, मजबूत इच्छाशक्ति से उसे हराना है।

कार्यक्रम का समग्र संचालन भिवानी परिवार मैत्री संघ के प्रधान राजेश चेतन और मीनाक्षी गर्ग ने किया। कार्यक्रम में अरूण वस्त्र भंडार के चेयरमैन सचिन जैन एवं उनकी धर्मपत्नी सुनयना जैन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ दिनेश भुरानी ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमोद माहेश्वरी एवं उपस्थित सदस्यों ने दीप प्रज्वलन द्वारा किया। इस मौके पर डॉ सुधीर रावल का अभिनंदन तथा अमित जैन पुत्र स्व. वीरेन्द्र जैन का सम्मान संस्था के पदाधिकारियों द्वारा किया गया।

support सहयोग करें

प्रजातंत्र एक राष्ट्रवादी न्यूज पोर्टल है। वामपंथी और देश विरोधी मीडिया के पास फंड की कोई कमी नहीं है। इन ताकतों से लड़ने के लिए अपनी क्षमता अनुसार हमारा सहयोग करें।

Tagged

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *