अम्बाला डेस्कः अम्बाला के बब्याल गांव से अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक बुजुर्ग पिता ने अपनी बेटी से प्रताड़ित होने का दुखड़ा प्रजातंत्र न्यूज के साथ साझा किया है। उसने अपनी बेटी और बब्याल के ही ईसाई बन चुके जय गोपाल पर आरोप लगाया है कि वे ईसाई बनने के लिए दबाव डाल रहे हैं। ईसाई न बनने के चलते उनके आए दिन झगड़े होते हैं।