अम्बाला डेस्कः जीएमएन कॉलेज अंग्रेजी ऑनर्स की छात्रा अवनी ने सभी सेमेस्टर की परीक्षाओं में टॉप किया है। वह यूनिवर्सिटी में पहले स्थान पर आई है। अवनी ने 2400 में से 2042 अंक हासिल किए हैं। 85.08 प्रतिशत अंक ला कर उन्होंने अपनी पहला स्थान हासिल किया है। अवनी ने अपनी सफलता का श्रेय कॉलेज प्राचार्य डॉ. राजपाल सिंह और अंग्रेजी विभाग के सभी प्राध्यापकों को दिया है। अवनी ने इस अवसर पर कहा कि इस सफलता का मूल मंत्र उसने अपने प्राध्यापकों और कॉलेज प्राचार्य से ही सीखा है, जिस कारण वह सफलता के इस नए आयाम पर पहुंची है। कॉलेज गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष गुरुदेव सिंह व अन्य सदस्यों ने छात्रा की इस उपलब्धि पर अपनी बधाई दी है।