रक्षा अधिग्रहण परिषद ने 13,700 करोड़ रुपये के हथियार खरीद को दी मंजूरी, सेना को मिलेंगे 118 अर्जुन MK-1A टैंक

रक्षा

अर्जुन टैंक

रक्षा डेस्कः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने मंगलवार को नई दिल्ली में भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना के लिए आवश्यक हथियारों व उपकरणों की खरीद के लिए 13,700 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए हैं। इनमें स्वदेशी 118 मार्क-1ए अर्जुन टैंक भी शामिल हैं। 

स्वदेशी हथियारों को दी गई है प्राथमिकता

इस खरीद प्रक्रिया में स्वदेश में बने हथियारों को ही प्राथमिकता दी गई है। इसके तहत स्वदेश में हथियारों को डिजाइन, विकसित और निर्मित किया जाएगा । इनमें अन्य उपकरणों के साथ-साथ रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा डिजाइन और विकसित किए गए प्लेटफॉर्म और सिस्टम शामिल होंगे। परिषद ने इस बात को भी मंजूरी दी कि सभी पूंजीगत खरीद अनुबंधों को दो साल के भीतर पूरा किया जाएगा।

support सहयोग करें

प्रजातंत्र एक राष्ट्रवादी न्यूज पोर्टल है। वामपंथी और देश विरोधी मीडिया के पास फंड की कोई कमी नहीं है। इन ताकतों से लड़ने के लिए अपनी क्षमता अनुसार हमारा सहयोग करें।

Tagged

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *