अम्बाला डेस्कः अंबाला ब्राह्मण सभा ने हरियाणा के गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया। यह कार्यक्रम वशिष्ठ नगर के श्रीराम मंदिर में आयोजित किया गया था। इस अवसर पर ब्राम्हण सभा के प्रधान अनिल मेहता, सेक्रेटरी अशोक शर्मा, खजांची आरडी वशिष्ठ, उपप्रधान गगनदीप रतन, धर्मपाल शर्मा, देवेंद्र केन, बलराज शर्मा, राजेश शर्मा, दिनेश मुदगिल और शिवरत्न मौजूद रहे। पंडित संतोष भट्ट ने शीघ्र लाभ हेतु विशेष मंत्रों का उच्चारण करके संपूर्ण हवन यज्ञ कराया। गौरतलब है कि अनिल विज कोरोना वायरस से दोबारा संक्रिमत हो गए थे। फिलहाल उनका इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि उनका स्वास्थ्य में सुधार है।