अम्बाला डेस्कः हरियाणा मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन (HMRA) की अम्बाला ईकाई के अध्यक्ष पद के चुनाव रविवार को हुए। एचएमआरए महासचिव प्रीतम भारद्वाज की अध्यक्षता में चुनाव अम्बाला शहर के गीता मंदिर पुलिस लाइन में करवाए गए। चुनाव अधिकारी अनिल कालरा व राजन सभरवाल ने बताया कि मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन के अधिकतर सदस्यों ने इसमें हिस्सा लिया। वोटिंग से सतनाम सिंह को अध्यक्ष नियुक्त किया गया। सदस्यों द्वारा संगठन की नई टीम गठित की गई।
एचएमआरए की नई टीम
सतनाम सिंह (अध्यक्ष), महासचिव बलराम सिंह, कोषाध्यक्ष नवीन शर्मा, सह-कोषाध्यक्ष कशिश अरोड़ा, उप-प्रधान उप प्रधान विशाल शर्मा व विकास सैनी, सह-सचिव अंकित शर्मा,ऑफिस सचिव अजय शर्मा व विकास कुमार