31 दिसंबर को पीएम गुजरात AIIMS की आधारशिला रखेंगे

देश

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को (31 दिसंबर) सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुजरात के राजकोट में AIIMS (The All India Institutes of Medical Sciences)  की आधारशिला रखेंगे। गुजरात के राज्यपाल, गुजरात के मुख्यमंत्री, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य राज्‍य मंत्री भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। बता दें कि फिलहाल देश में 16 एम्स चल रहे हैं। 8 AIIMS अंडर कंस्ट्रक्शन हैं। सरकार की योजना है कि फरवरी 2025 तक 22 एम्स सुचारु रूप से काम करना शुरू कर दें।

201 एकड़ भूमि में बनेगा गुजरात एम्स     

इस परियोजना के लिए 201 एकड़ भूमि आवंटित की गई है। इस परियोजना की अनुमानित लागत 1195 करोड़ रूपये हैं। इस परियोजना का  कार्य 2022 के मध्य तक पूरा होने की उम्‍मीद है। 750 बेड वाले इस अत्याधुनिक अस्पताल में 30 बेड का आयुष ब्लॉक भी होगा। इसमें एमबीबीएस की 125 सीटें और नर्सिंग की 60 सीटें होंगी।

support सहयोग करें

प्रजातंत्र एक राष्ट्रवादी न्यूज पोर्टल है। वामपंथी और देश विरोधी मीडिया के पास फंड की कोई कमी नहीं है। इन ताकतों से लड़ने के लिए अपनी क्षमता अनुसार हमारा सहयोग करें।

Tagged

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *