नेशनल डेस्कः राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने खालिस्तानी आतंकी गुरजीत सिंह निज्जर को मंगलवार देर रात को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया है। उसे साइप्रस से डिपोर्ट कर भारत लाया गया था। निज्जर पर भारत में फिर से खालिस्तानी आतंकवाद खड़ा करने की साजिश का आरोप है। गत वर्ष जनवरी में निज्जर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
एनआईए के मुताबिक, आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के चलते मई, 2019 में निज्जर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। लेकिन उससे पहले ही वह अक्टूबर 2017 में साइप्रस भाग गया था।