नेशनल डेस्कः कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी हैं। जहां एक ओर किसान तीनों कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हैं। वहीं, सरकार स्पष्ट कर चुकी है कि सरकार संशोधन के लिए तैयार है लेकिन कानून वापस नहीं लेगी। इसी बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का ट्वीट कर किसानों को किसान दिवस बधाई दी है। साथ ही चौधरी चरण सिंह जयंती को स्मरण किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में किसानों को बीजेपी सरकार पर भरोसा रखने की अपील भी की है। साथ ही कहा कि पीएम मोदी किसानों का अहित नहीं होने देंगे।
गौरतलब है कि देश के पांचवें प्रधानमंत्री व किसान नेता चौधरी चरण सिंह की आज जयंती है। उन्होंने किसानों के बेहतर जीवन के लिए अनेक कदम उठाए थे। इसके चलते वर्ष 2001 में भारत सरकार ने किसान नेता चौधरी चरण सिंह को सम्मान देने के लिए उनके जन्म दिवस (23 दिसंबर) को राष्ट्रीय किसान दिवस के रूप में मनाना शुरू किया।