अम्बाला डेस्कः कांग्रेस की मेयर पद की उम्मीदवार मीना अग्रवाल चुनाव प्रचार में पसीना बहा रही हैं। मीना अग्रवाल हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, खट्टरवारा समेत कई इलाको का दौरा किया।
अपने प्रचार अभियान के दौरान मीना अग्रवाल बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी राज में महिलाओं घर की रसोई चलाना भी मुश्किल हो गया है। एक महिला होने के नाते वे महिलाओं की इस पीड़ा को आसानी से समझ सकती हैं। आज दाल, चीनी, गैस, सब्जी पहले से कईं गुणा महंगे दामों पर बिक रही हैं। उनके प्रचार अभियान में
पूर्व विधायक जसबीर मल्लोर, पूर्व विधायक उम्मीदवार वेणु अग्रवाल, अमनदीप सिंह बराड़, किरण बाला जैन, सुमित कुमार, देवराज, जसबीर मल्लौर, तरुण चुघ, गुलशन शर्मा, विक्की चौहान, खुशबीर वालिया, हरिंदर शर्मा राजू, राजरानी, देवेंद्र बजाज, मलकियत सिंह, राघव विज, संजय राठी, मलकीत सिंह, रिंपी वत्स, रणधीर राणा, अशोक बरतिया, रवि लिडलान, काका प्रधान, पूर्ण सैनी, कुलदीप ठरवा, कुसुम राठौर, राजू गिल, विजय बलदेव नगर, कश्मीरी लाल, सतीश सैनी, अमित विकास, बलविंदर पुनिया समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।