क्वालकॉम लाई मिड रेंज स्मार्टफोन्स के लिए स्नैपड्रैगन 678 प्रोसैसर

टैकतंत्र

मिड रेंज स्मार्टफोन्स के लिए क्वालकॉम ने नया स्नैपड्रैगन 678 प्रोसैसर पेश कर दिया है। कंपनी का कहना है कि यह नया प्रोसैसर मौजूदा 675 प्रोसेसर का अपग्रेडेड वर्जन है। इसके जरिए यूज़र्स को मिड रेंज स्मार्टफोन्स में भी शानदार परफॉर्मेंस, बेहतर फोटो और वीडियो क्वालिटी व बेहतरीन बैटरी लाइफ मिलेगी। यह प्रोसैसर उन यूज़र्स के लिए भी काफी खास है जिन्हें गेमिंग का शौक है।

इस प्रोसैसर में फास्ट ग्राफिक्स रेंडरिंग और हाई फ्रेम रेट पर शार्प विजुअल मिलेंगे। क्वालकॉम का यह लेटेस्ट प्रोसेसर स्नैपड्रैगन X12 LTE मॉडम के साथ आता है। इस नए प्रोसैसर के साथ 600Mbps तक की डाउनलोड और 150Mbps तक की अपलोड स्पीड मिलती है। कंपनी ने तो यह भी दावा किया है कि यह प्रोसैसर यूज़र्स को खराब और बिजी नेटवर्क वाले इलाके में भी फास्ट कनेक्शन ऑफर करता है।

2.2Ghz तक की क्लॉक स्पीड को सपोर्ट करता है यह प्रोसैसर

स्नैपड्रैगन 678 प्रोसैसर 2.2Ghz तक की क्लॉक स्पीड को सपोर्ट करता है। ग्राफिक्स के लिए इस प्रोसैसर में पिछले चिपसेट की तरह अड्रीनो 612 जीपीयू दिया गया है।

इस प्रोसेसर वाले फोन में 48 मेगापिक्सल तक का रियर कैमरा सेटअप व 16 मेगापिक्सल तक के ड्यूल फ्रंट सेंसर का इस्तेमाल किया जा सकेगा।

स्नैपड्रैगन 678 प्रोसेसर से लैस फोन में यूज़र 4K वीडियो, स्लो-मोशन, 5x ऑप्टिकल जू़म और पोर्ट्रेट मोड का और भी बेहतर ढंग से यूज़ कर सकेंगे।

support सहयोग करें

प्रजातंत्र एक राष्ट्रवादी न्यूज पोर्टल है। वामपंथी और देश विरोधी मीडिया के पास फंड की कोई कमी नहीं है। इन ताकतों से लड़ने के लिए अपनी क्षमता अनुसार हमारा सहयोग करें।

Tagged

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *