भिवानी डेस्क: भिवानी परिवार मैत्री संघ द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में एक और कीर्तिमान स्थापित किया गया। प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को लगाए जाने वाले निशुल्क नेत्र ऑपरेशन शिविर व कैंसर स्क्रीनिंग कैंप की श्रृंखला में डॉलर परिवार के सहयोग से 23वां कैम्प श्रीकृष्ण प्रणामी आश्रम के प्रांगण में आयोजित किया गया। इसमें करीब 300 व्यक्तियों की नेत्र जांच की गईऔर निशुल्क दवा दी गई। बड़ी संख्या में नेत्र आपरेशन के लिए मरीजों का चयन करके ऑपरेशन की व्यवस्था की गई।बड़ी संख्या में कैंसर मरीज भी पहुंचे।
राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर दिल्ली के चिकित्सकों द्वारा कैंसर के मरीजों की जांच की गई। वही इस अवसर पर बीपी, शुगर, आंख,नाक,कान, गले की जांच भी निशुल्क कैंप में कीगई। इस अवसर पर कैंप के संयोजक डॉलर ग्रुप केचेयरमैन दीन दयाल गुप्ता के छोटे भाई प्रमोद गुप्ता, प्रो. केसी वर्मा,संजय बंसल,एमसी गुप्ता,पूजा बंसल, राजेश चेतन, एम आर जैन, संजय अग्रवाल, जगतनारायण भारद्वाज, डॉ. बुद्ध देव आर्य, सुनील कौशिक, देवेंद्र जैन, केडी महता, शिवराज भारद्वाज,कमल गोयल, सुभाष जैन, समाजसेवी अशोक भारद्वाज सहित अनेकगणमान्य व्यक्ति कैंप में शामिल मिल रहे।
प्रमोदगुप्ता ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा ही नारायण सेवा है। बीपीएमएस का यही सूत्रवाक्य है कि कोई भी जरूरतमंद मरीज चिकित्सा सुविधा से वंचित न रहे। बीपीएमएस दिल खोल कर मरीजों को निशुल्क चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने डालरपरिवार की ओर से मरीजों के कल्याणार्थ हर संभव मदद देने का ऐलान किया। कैम्प को सम्बोधित करते हुए भिवानी परिवार मैत्री संघ के अध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि राजेश चेतन ने कहा कि बीपीएमएस का मिशन हर जरूरतमंद मरीज को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा बिल्कुल मुफ्त देने का है और इस लक्ष्य की प्राप्ति में संस्था कोई कसरनहीं छोड़ रही।
जनसेवा का इसका दायरा भिवानी से आगे बढ़ता हुआ देश की राजधानी तक जा पहुंचा है। बीपीएमएस के चिकित्सा शिविर अपनी सिल्वर जुबली (25 वां आयोजन) से केवल दो कदम की दूरी पर हैं। बहुत जल्द यह संस्था ऐसा कीर्तिमान बना कर देश की चुनिंदा संस्थाओं में शामिल हो जाएगा। राजेश चेतन ने भरोसा दिलाया कि बीपीएमएस का आगे का सफर और ज्यादा प्रभावशाली, जनोपयोगी और अन्य सामाजिक संस्थाओं के लिए प्रेरणादायक रहेगा। बीपीएमएस कैम्पों का लाभ ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद व बुजुर्गों को मिले, यही हमारी मूल भावना है।उन्होंनेकहा कि भिवानी परिवार मैत्री संघ व उनके सभी सदस्य जिले के हर गांव व शहर में इस कैंप की पहुंच बनाना चाहते हैं।