‘बीपीएमएस’ के दोबारा अध्यक्ष बने राजेश चेतन

अन्य

दिल्ली डैस्क: सामाजिक-सांस्कृतिक सरोकार निभाने में भिवानी का नाम देश-दुनिया में बुलंद करने वाली दिल्ली की सबसे सक्रिय व अपनत्व की जड़ों को सींचने वाली प्रगतिशील सामाजिक संस्था “भिवानी परिवार मैत्री संघ” (बीपीएमएस) के त्रि-वार्षिक चुनाव सफलतापूर्वक सम्पन्न हुए ।
चुनाव अधिकारी के रूप में जितेंद्र गुप्ता , के.एल.गर्ग तथा अभय जैन को नामांकित किया गया था ।
निर्धारित अवधि तक प्रत्याशियों से नामांकन स्वीकार किये गये । नामांकन पत्रों की जांच करके प्रत्याशियों की सूची प्रदर्शित की गयी । चूंकि सभी पदों के लिये एक-एक ही प्रत्याशी का नामांकन था, सो चुनाव अधिकारी ने उस पद के लिए उसी प्रत्याशी को निर्वाचित घोषित किया।
भिवानी परिवार मैत्री संघ के वर्ष 2024-27 के लिए राजेश चेतन को प्रधान, दिनेश गुप्ता को महासचिव, पवन मोडा को कोषाध्यक्ष, हंसराज रल्हन और विनय सिंघल को उप प्रधान, मनीष गोयल को संगठन मंत्री, प्रमोद शर्मा को प्रचार मंत्री, मीनाक्षी गर्ग को सचिव, संजय गुप्ता और दीपक गुप्ता को संयुक्त सचिव, संजय जैन और संजय जैन (प्रशांत विहार) को कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित घोषित किया गया।
नव निर्वाचित टीम को शीघ्र ही पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी ।

support सहयोग करें

प्रजातंत्र एक राष्ट्रवादी न्यूज पोर्टल है। वामपंथी और देश विरोधी मीडिया के पास फंड की कोई कमी नहीं है। इन ताकतों से लड़ने के लिए अपनी क्षमता अनुसार हमारा सहयोग करें।

Tagged

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *