अम्बाला डेस्कः संस्कृत भारती की अम्बाला ईकाई ने कैंट के सनातन धर्म आदर्श संस्कृत कॉलेज के साथ मिलकर 9 अगस्त से 15 अगस्त तक संस्कृत सप्ताह मना रहा है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सोमेश्वरदत्त शर्मा ने करी।
बब्याल से आए प्रथम, गौतम, राधेश्याम और विकास ने संस्कृत में गीता पाठ करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तथाकत ने संस्कृत में गीत गाया। इसके अलावा अनेक प्रस्तुति दी गई जिनमें संस्कृत को प्राथमिकता दी गई।
डॉ. सोमेश्वरदत्त शर्मा ने कहा कि संस्कृत से युक्त भारत ही समर्थ भारत बन सकता है। मुख्य अतिथि डॉ. कामदेव झा ने सभी बच्चों से आग्रह किया कि वे संस्कृत को भाषा के रूप में अपनाए। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक श्री ईशम सिंह, व्यवस्था प्रबंधक अमनदीप मौजूद रही। मंच संचालन नीरज शास्त्री ने किया।