अम्बाला डेस्कः गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज (जीएमएन), शिविर प्रयास संस्था और रोटरी क्लब ने मिलकर वीरवार को रक्तदान शिविर लगाया। रक्तदान शिविर में 65 युनिट बल्ड इकट्ठा किया गया। इस दौरान अम्बाला कैंट के एसडीएम डॉ. बलप्रीत सिंह भी पहुंचे और उन्होंने इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने जीएमएन कॉलेज के इस कार्य की प्रशंसा भी करी।
जीएमएन कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ. राजपाल सिंह ने बताया कि कॉलेज समय-समय पर ऐसे रक्तदान शिविर का आयोजन करता रहता है। इससे विद्यार्थियों में आपसी सद्भाव और सामाजिक सेवा का जज्बा उत्पन्न होता है, जो राष्ट्र निर्माण का आधार बनता है। इस अवसर पर हम डॉ. बलप्रीत सिंह का स्वागत करते हैं। इनके अलावा सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहने वाली संस्था प्रयास और रोटरी क्लब के सहयोग को भी सराहते हैं।
डॉ. जोगिंद्र सिंह ने 50 वीं बार रक्तदान किया तथा प्राचार्य महोदय को उनके जन्मदिवस के अवसर पर त्रिवेणी भेंट की , जिसे कॉलेज परिसर में लगाया गया था।
रक्तदान शिविर के संयोजन डाॅ. कुलदीप यादव ने किया। रक्तदान शिविर के दौरान डॉ. वीके जैन, डाॅ. एसएस नैन, डाॅ. रचना खन्ना, डाॅ. राकेश कुमार, डाॅ. प्रवेश कुमार, डाॅ. अनीश, डाॅ. धर्मवीर सैनी, डाॅ. अनुपमा सिहाग और प्रयास संस्था के प्रधान अशोक कुमार अग्रवाल , चेयरमैन मंजीव गोयल , सेक्रेटरी अशोक वर्मा , कैशियर सुनील गुप्ता , ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री राजीव शर्मा , रोटरी क्लब, इंडस्ट्रीयल एरिया से प्रेसिडेंट नीलम शर्मा , सेक्रेटरी एम के जुल्का , कोषाध्यक्ष अनिल सहगल , सिविल हस्पताल से डॉ जोगिंद्र सिंह, पूर्व प्रधान अशोक शर्मा, पूर्व प्रधान डॉ रतन सिंह ढिल्लों, चांद चावला, साधना जुल्का, डोली चोपड़ा , दीक्षित कपूर, अनीता कपूर, बॉबी अग्रवाल, विजय चोपड़ा , सतपाल ग्रोवर, राजकुमार शर्मा, पूर्व प्रधान रचना बंगाली, पूर्व प्रधान वीके शर्मा, कर्नल आरडी सिंह उपस्थित रहे ।