टैक डेस्क: भारत की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा (Lava) ने आखिरकार अपने बजट स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को Lava Blaze नाम के साथ भारतीय स्मार्टफोन बाजार में उतारा गया है। इस फोन के डिजाइन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें जो रियर कैमरा सैटअप दिया गया है वो दिखने में आईफोन के जैसा ही लगता है। इसका बैक पैनल ग्लास का बना है और इस फोन में फिंगरप्रिंट सैंसर भी दिया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि बैक में ग्लास पैनल के साथ आने वाला यह इस सेगमेंट का पहला फोन है।
Lava Blaze की कीमत
कीमत की बात की जाए तो इसे ग्राहक 8,699 रुपये में खरीद सकेंगे। इसकी बिक्री 14 जुलाई से फ्लिपकार्ट, लावा के ऑनलाइन स्टोर और तमाम रिटेल स्टोर्स के जरिए शुरू होगी, वहीं 14 जुलाई तक फोन की प्री बुकिंग जारी रहेगी।
Lava Blaze की स्पैसिफिकेशन
- इस फोन में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है।
- इसमें मीडियाटैक हीलियो Helio A22 प्रोसैसर मिलता है।
- एंड्रॉयड 12 पर आधारित इस फोन में 3 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज मिलती है, वहीं मैमोरी कार्ड की मदद से आप इसकी स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं।
- LAVA Blaze में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं जिनमें से मेन कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा 8 मेगापिक्सल का और तीसरा एआई सेंसर है।
- सैल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
- Lava Blaze में 5000mAh की बैटरी मिलती है और यह फोन 10W टाईप-सी चार्जर को सपोर्ट करता है।
- कंपनी का दावा है कि इस पर दो साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे और एक साल की वारंटी मिलेगी।