अम्बाला डेस्कः मंथन सामाजिक चेतना संगठन ने विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठनों के सहयोग से समान नागरिक संहिता विषय पर बीते रविवार को एक संगोष्ठी का आयोजन किया। यह कार्यक्रम अम्बाला शहर के अग्रवाल भवन में दोपहर ढाई बजे शुरु हुआ था। सुदर्शन न्यूज के संपादक सुरेश चव्हाण मुख्यवक्ता के तौर पर आमंत्रित थे। इनके अलावा अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
संगोष्ठी में हिस्सा लेने पहुंचे विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सुरेश चव्हाण को भगवा पटका डाल कर स्वागत किया। इस दौरान विहिप जिला अध्यक्ष समीर गुप्ता और जिला मंत्री अजब सिंह राणा भी मौजूद रहे।
समान नागरिक संहिता (Universal Civil Code) पर सुरेश चौहान ने कहा कि यह देश की जरूरत है।
बढ़ती हुई आबादी और सीमित संसाधनों के कारण देश में भुखमरी बढ़ती जा रही है। देश में रोजगार की कमी हो रही है और इसी कारण ही अपराधिक मामले बढ़ रहे हैं । सही मायनों में यूसीसी से मुस्लिम महिलाओं को अधिक लाभ होगा।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि नरेश अग्रवाल और जय गोपाल ने भी यूसीसी पर अपने विचार व्यक्त किए। इस कार्यक्रम में विहिप विभाग उपाध्यक्ष रमेश जोशी, रवि प्रताप सिंह, ज्ञानचंद, अशोक कक्कड़, राकेश खन्ना, प्रकाश चंद, रोहित मक्कड़, सनी, करण दीप शर्मा , संजीव मुद्गल, अनिल लोहार, मोहित मौदगिल, भीम सिंह राणा, अजीत सिंह, उमेद राणा, रंजीत, सोहन शर्मा, शुभम शर्मा और अमन गर्ग समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।