अम्बाला डेस्कः आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में ब्रम्हाकुमारी की तरफ से रविवार को मैराथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन कैंट के सुभाष पार्क में किया गया था। इसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। यह मैराथन दौड़ 6 किलोमीटर की थी। इसमें राहुल को जिला युवा पुरस्कार प्रदान किया गया। राहुल के मुताबिक वह खुद को फिट रखने के लिए रोजाना 2 किलोमीटर दौड़ते हैं।