अम्बाला डेस्कः डिस्ट्रिक जूडो एसोसिएशन (डीजेए) ने रिवरसाइड डीएवी स्कूल में जूडो चैंपीयनशिप का आयोजन किया। इसमें अम्बाला जिले के 60 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगियों को वजन के हिसाब से सब-जूनियर, कैडेट जुनियर और सीनियर कैटेगरी में बांटा गया था। प्रतियोगिता का शुभारंभ डीजेए के जिला अध्यक्ष अजब सिंह राणा ने किया।
डीजेए जिला सचिव सुभाष चंद ने बताया कि 40 किलो में योगेश, 45 में अमरदीप, 50 में तेजस और 55 में हर्ष ने पहला स्थान प्राप्त किया। जीतने वाले सभी खिलाड़ी कैथल में आयोजित स्टेट जुड़ो चैंपियनशिप में भाग लेंगे। प्रतियोगिता कराने में जुड़ो कोच अशोक कुमार, जय भगवान, धर्मवीर समेत लक्की सिंह का विशेष योगदान रहा।