जर्मन की कंपनी Blaupunkt भारत लाई 50 इंच का 4K एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी

टैकतंत्र

टैक डेस्क: जर्मन की कंपनी Blaupunkt ने अपना नया 50 इंच का 4K एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च कर दिया है। इस टीवी की बिक्री छह अगस्त यानी कि आज से फ्लिपकार्ट के जरिए शुरू हो गई है। इसे आप 36,999 रुपए की कीमत के साथ खरीद सकते हैं। खास बात यह है कि बेजललेस डिस्प्ले के साथ आने वाले इस टीवी में आपको 60W के दमदार 4 स्पीकर मिलते हैं जोकि डॉल्बी डिजिटल प्लस और DTS TruSurround ऑडियो को सपोर्ट करते हैं। इसमें आपको एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल करने को मिलता है।

स्पेसिफिकेशन्स की बात की जाए तो Blaupunkt के इस टीवी में क्रोमकास्ट इनबिल्ट मिलता है और 1000+ एप्स की सपोर्ट भी इसमें दी गई है। 2 जीबी रैम के साथ 8 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज इसमें मिलती है। टीवी के साथ मिलने वाले रिमोट में वॉयस कंट्रोल जैसी आधुनिक सुविधा भी मौजूद हैं।

support सहयोग करें

प्रजातंत्र एक राष्ट्रवादी न्यूज पोर्टल है। वामपंथी और देश विरोधी मीडिया के पास फंड की कोई कमी नहीं है। इन ताकतों से लड़ने के लिए अपनी क्षमता अनुसार हमारा सहयोग करें।

Tagged

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *