Reliance AGM 2021: रिलायंस की एनुअल जनरल मीटिंग में क्या कुछ हुआ, जानें

देश

टैक डेस्क: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 44वीं एनुअल जनरल मीटिंग में कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने बताया है कि जियो देश की पहली 5G सविर्स शुरू करने के लिए तैयार है। इस नई तकनीक पर मुंबई में सफल ट्रायल किया जा चुका है जिसमें कंपनी को 1 GBPS की स्पीड मिली है। सरकार से कंपनी को ट्रायल स्पेक्ट्रम और मंजूरियां भी मिल चुकी हैं।

दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा डाटा कैरियर नेटवर्क बना जियो

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 44वीं एनुअल जनरल मीटिंग में कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने बताया है कि जियो दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा डाटा कैरियर नेटवर्क बन गया है। 42 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स के साथ जियो भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। मुकेश अंबानी ने कहा कि ‘भारत को 2G मुक्त बनाने के लिए अफोर्डेबल स्मार्टफोन की जरूरत है। इसके मद्देनजर ही जियो और गूगल ने जियो फोन नेक्स्ट लॉन्च किया है।’

अंबानी ने की ग्रीन एनर्जी प्लान की घोषणा

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 44वीं एनुअल जनरल मीटिंग में कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने ग्रीन एनर्जी प्लान की घोषणा की है। कंपनी जामनगर में धीरूभाई अंबानी ग्रीन एनर्जी गीगा कॉम्प्लेक्स विकसित करेगी। मुकेश अंबानी ने जानकारी देते हुए बताया है कि कंपनी 2021 में रिलायंस न्यू एनर्जी एंड मटेरियल बिजनेस के लिए चार गीगा प्लांट लगाएगी। इन प्लांट्स में अगले तीन साल में 75 हजार करोड़ रुपए निवेश किए जाएंगे। रिलायंस का उद्देश्य है कि वह 2030 तक 100 गीगावॉट सोलर एनर्जी का उत्पादन करे। अंबानी ने कहा है कि अब हमारा लक्ष्य देश को दुनिया के सबसे बड़े ग्रीन एनर्जी आयातकों में से एक बनाना है।

लॉन्च किया गया भारत का सबसे अफोर्डेबल स्मार्टफोन जियोफोन-नेक्स्ट

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 44वीं एनुअल जनरल मीटिंग में कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो और गूगल के साथ साझेदारी में बने नए स्मार्टफोन ‘जियोफोन-नेक्स्ट’ को लॉन्च कर दिया है। मुकेश अंबानी ने इसे सबसे अफोर्डेबल स्मार्टफोन बताया है हालांकि इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसे 10 सितंबर यानी गणेश चतुर्थी के मौके पर मार्किट में उपलब्ध किया जाएगा।

इस स्मार्टफोन में गूगल की ऐप्स प्रीलोडेड ही मिलेंगी और इसे समय-समय पर अपडेट भी मिलते रहेंगे। फुली फीचर्ड इस स्मार्टफोन को मुकेश अंबानी ने भारत का ही नहीं दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बताया है। रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने डाटा खपत के मामले में रिलायंस जियो को दुनिया के दूसरे नंबर का नेटवर्क कहा है। रिलायंस जियो के नेटवर्क पर 630 करोड़ जीबी डेटा प्रतिमाह की खपत होती है जो पिछले साल के मुकाबले 45 फीसदी अधिक है। 

बीते वित्त वर्ष में रिलायंस ने किया शानदार प्रदर्शन, 75,000 लोगों को दी नौकरियां

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 44वीं एनुअल जनरल मीटिंग में कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कई जानकारियां साझी की हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी ने एक साल में 75,000 से अधिक नई नौकरियां दी हैं। इसके अलावा महामारी के बावजूद कंपनी ने इस साल शेयरधारकों के लिए डिविडेंड बढ़ाया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पिछले साल जीरो डेब्ट कंपनी बनने का वादा किया था। इस लक्ष्य को मार्च 2021 के तय समय से बहुत पहले पूरा कर लिया गया।

support सहयोग करें

प्रजातंत्र एक राष्ट्रवादी न्यूज पोर्टल है। वामपंथी और देश विरोधी मीडिया के पास फंड की कोई कमी नहीं है। इन ताकतों से लड़ने के लिए अपनी क्षमता अनुसार हमारा सहयोग करें।

Tagged

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *