23.8 इंच की Full HD डिस्प्ले और इंटेल आई5 प्रोसैसर के साथ आसुस ने लॉन्च किया ऑल-इन-वन डेस्कटॉप पीसी

टैकतंत्र

टैक डेस्क: आसुस ने आखिरकार अपने शानदार ऑल-इन-वन डेस्कटॉप कंप्यूटर Asus AiO V241 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसे 23.8 इंच की Full HD 1920×1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले और 11वीं जेनरेशन के इंटेल आई5 प्रोसैसर के साथ लाया गया है। इस ऑल-इन-वन डेस्कटॉप कंप्यूटर की भारत में शुरुआती कीमत 61,990 रुपए रखी गई है। ग्राहक इसे ब्लैक गोल्ड और व्हाइट सिल्वर कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकेंगे।

इस लैपटॉप को लेकर आसुस का कहना है कि इन दिनों ऑल-इन-वन डेस्कटॉप पीसी की डिमांड काफी ज्यादा है। इसी वजह से एचपी, डेल, एप्पल समेत अन्य कंपनियां आए दिन लेटेस्ट फीचर्स से लैस पीसी लॉन्च कर रही हैं।

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस कंप्यूटर को 4GB, 8GB और 16GB RAM ऑप्शन के साथ उपलब्ध किया जाएगा और इसमें ऑप्शनल 512 GB और 1TB की इंटर्नल स्टोरेज मिलेगी। इस ऑल-इन-वन डेस्कटॉप पीसी में 3वॉट का स्टीरियो स्पीकर दिया गया है और इसका वजन 5.1 किलोग्राम है। इस पीसी में एक मेगापिक्सल का वेबकैम और डुअल माइक की सपोर्ट भी मिलती है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4 USB 3.2 पोर्ट्स, एक एचडीएमआई पोर्ट, हेडफोन जैक और लेन पोर्ट दिया गया है।

support सहयोग करें

प्रजातंत्र एक राष्ट्रवादी न्यूज पोर्टल है। वामपंथी और देश विरोधी मीडिया के पास फंड की कोई कमी नहीं है। इन ताकतों से लड़ने के लिए अपनी क्षमता अनुसार हमारा सहयोग करें।

Tagged

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *