हैवेल्स ने लॉन्च किया देश का पहला एयर प्यूरीफायर वाला सीलिंग फैन, जानें कीमत और फीचर्स

टैकतंत्र

टैक डेस्क: हैवेल्स ने भारत के पहले 3-स्टेज एयर प्यूरिफायर वाले सीलिंग फैन को आखिरकार लॉन्च कर दिया है। हैवेल्स स्टैल्थ प्यूरो एयर सीलिंग फैन की कीमत 15,000 रुपये है। यह पंखा न केवल हवा देता है बल्कि उसे साफ भी करता है। कंपनी ने बताया है कि यह पंखा PM 2.5 और PM 10 प्रदूषकों का VOC फिल्ट्रेशन कर सकता है और लगभग 130 cu. m/hr की क्लीन एयर डिलिवरी रेट से हवा देता है।

इस पंखे के ब्लेड एयरोडायनमिक रखे गए हैं और यह कोई आवाज नहीं करते हैं। इसमें LED एयर प्योरिफाई इंडिकेटर मिलता है और आप इसे आसानी से रिमोट से भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

हैवेल्स लाई नया फैनमेट प्रोडक्ट

स्टैल्थ प्यूरो एयर सीलिंग फैन के अलावा हैवेल्स ने फैनमेट नाम से एक नया प्रोडक्ट भी लॉन्च किया है। इसे खास तौर पर कहीं भी रख कर इस्तेमाल में लाने के लिए ही बनाया गया है।

इस छोटे फैन में कार्बन फिल्टर्स दिए गए हैं जो दुर्गंध को खत्म करते हैं और हवा को शुद्ध करते हैं। टचपैड से कंट्रोल होने वाले इस प्रोडक्ट को आप एक बार चार्ज कर 3 घंटे तक इस्तेमाल में ला सकते हैं और आप यूएसबी केबल या मोबाइल चार्जर द्वारा भी इसे चार्ज कर सकते हैं। इस प्रोडक्ट की कीमत करीब 2,000 रुपये रखी गई है।

support सहयोग करें

प्रजातंत्र एक राष्ट्रवादी न्यूज पोर्टल है। वामपंथी और देश विरोधी मीडिया के पास फंड की कोई कमी नहीं है। इन ताकतों से लड़ने के लिए अपनी क्षमता अनुसार हमारा सहयोग करें।

Tagged

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *