बीएसएनएल ग्रामीम क्षेत्र में भी हाई स्पीड ब्राडबैंड सेवा देने के लिए तैयार

अम्बाला
FTTH

अम्बाला डेस्कः बीएसएनएल ने शहरी क्षेत्रों में Fiber to the home (FTTH) की सेवा देने के बाद इसे ग्रामीण क्षेत्रों में विस्तार देने की योजना बनाई है। इसी के तहत शाहपुर, बराड़ा और साहा जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी तैयारी कर चुके है। इस सेवा को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं। बता दें कि FTTH के अर्बन क्षेत्र में 13979 और ग्रामीण क्षेत्र में 2388 कनेक्शन हैं।

अम्बाला के महाप्रबंधक दूरसंचार कार्यालय के उप महाप्रबंधक संजीव जैन ने बताया कि हमारी एफटीटीएच सेवा को काफी पसंद किया जा रहा है। इसमें 449 से लेकर 1277 रुपये के प्लान्स हैं। साथ ही ग्राहकों को हाई हाई स्पीड ब्रॉडबैंड कॉलिंग सुविधा के साथ दी जा रही है। इसमें ग्राहक केबल या बिना वॉयर के साथ भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इससे केबल कटने की समस्याओं से भी छुटकारा मिलेगा।

ब्रॉड बैंड लेने कनेक्शन के लिए जाना होगा बीएसएनएल दफ्तर

संजीव जैन ने बताया कि कनेक्शन लेने के लिए ग्राहक को अपने नज़दीकी बीएसएनएल ऑफिस से संपर्क करना होगा। इस सेवा के लिए आवश्यक उपकरण शाहपुर में स्थापित कर दिये गये हैं और बरारा एवं साहा में कार्य चल रहा है। लेकिन वहां भी ये कार्य जल्द पूरा हो जाएगा।

support सहयोग करें

प्रजातंत्र एक राष्ट्रवादी न्यूज पोर्टल है। वामपंथी और देश विरोधी मीडिया के पास फंड की कोई कमी नहीं है। इन ताकतों से लड़ने के लिए अपनी क्षमता अनुसार हमारा सहयोग करें।

Tagged

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *