अम्बाला डेस्कः प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने छावनी विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी कैंट के लॉर्ड महावीर जैन पब्लिक स्कूल में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में दी। विशेष रूप से उन्होंने अम्बाला-दिल्ली मार्ग निर्माधीन शहीदी स्मारक, बैंक स्क्वेयर और 80 करोड़ रूपये की लागत से बनाये जा रहे आर्य भट्ट विज्ञान केन्द्र का उल्लेख किया। इस संबंध में एक लघु फिल्म भी दिखाई गई।
इस बैठक में भाजपा जिला प्रधान राजेश बतौरा, मंडल प्रधान राजीव डिम्पल, किरण पाल चौहान, अजय पराशर, मीडिया कोर्डिनेटर विजेन्द्र चौहान, बीएस बिन्द्रा, ललित चौधरी, रवि सहगल, सोम चौपडा, पुष्पा गुप्ता, नीलम शर्मा, ललिता प्रसाद के साथ-साथ काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
आर्य भट्ट विज्ञान केंद्र समेत 131 योजनाओं पर हो रहा है काम
अनिल विज ने कहा कि काम किया है काम करेंगे की नीति के तहत वह अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र में निरंतर विकास कार्यों को करवा रहे हैं। विकास की दृष्टि से करोड़ों रूपये की लागत से शहीदी स्मारक, आर्य भट्ट विज्ञान केन्द्र, बैंक स्कवेयर, आधुनिक नागरिक अस्पताल, अम्बाला-साहा चारमार्गी सडक़ का निर्माण कार्य, अंतर्राष्ट्रीय स्तर का खेल स्टेडियम, सुभाष पार्क का जीर्णोद्धार, लघु सचिवालय, स्पोर्टस होस्टल, स्वागत द्वार, आल वैदर स्वीमिंग पुल का निर्माण कार्य, होम्योपैथिक कालेज का निर्माण सहित 131 से अधिक धर्मशालाएं एवं सामुदायिक भवन सहित अनेकों ऐेसे अनगिनत विकास कार्य हैं, जिन्हें तीव्रता से करवाते हुए अम्बाला छावनी की सुंदरता को बढ़ाने का काम किया जा रहा है।
पूरे शहर में कहीं होगी खुली नालियां
नगर परिषद के तहत 125 करोड़ रूपये की लागत से नए पाईप डाले जा रहे हैं। बता दें कि पूरे शहर में सीवरेज का काम हो रहा है। करीब 20 हजार से अधिक स्ट्रीट लाईटों के साथ-साथ अम्बाला कैंट में ऑपन ड्रेन रहित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इसके तहत शहर में कहीं पर भी खुली नालियां नहीं होगी। पहले चरण के तहत सदर क्षेत्र में इस कार्य को किया जा रहा है। इसके बाद दूसरे चरण में पूरे शहर को कवर करने का काम किया जायेगा। सदर बाजार और निकलसन बाजार को मोर्डनाईजेशन करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इसका टैंडर फलोट हो चुके हैं। इस निर्माण के बाद बाजारों की सुंदरता और बढ़ेगी।
शहीद स्मारक, साईंस सैंटर होंगे आकर्षण का केंद्र
शहीद स्मारक और बैंक स्कवेयर में हैलीकॉपटरों के उतरने की व्यवस्था होगी। वहीं, आगामी कुछ वर्षों में राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर के पर्यटकों की रुचि साईंस सैंटर, शहीद स्मारक और बैंक स्कवेयर इत्यादि में बढ़ेगी। गृहमंत्री ने बताया कि उनकी कोशिश रहेगी की शहीद स्मारक का उद्घाटन पीएम मोदी करें।