अम्बाला डेस्कः हरियाणा सरकार द्वारा रबी सीजन में बोई गई फसलों की खरीद को सुनिश्चित करने के लिए किसानों का अपनी फसलों का पंजीकरण कराना आवश्यक है। यह पंजीकरण मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर कराया जाना है।
गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष हुआ कम पंजीकरण
इस संबंध में कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. गिरीश नागपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी किसान अपनी रबी सीजन में बोई गई फसलों का पंजीकरण मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर जल्द से जल्द करवाएं। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव, देवेन्द्र सिंह द्वारा जांच करने पर पाया गया कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष किसानों द्वारा पोर्टल पर फसलों का पंजीकरण तुलनात्मक रूप से कम हुआ है।
नजदीकी सीएससी सेंटर में करा सकते हैं पंजीकरण
अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा कृषि विभाग व हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड को दैनिक आधार पर इस कार्य की प्रगति रिपोर्ट देने बारे निर्देश भी दिए गए हैं। किसान भाईयों से अनुरोध किया जाता है कि वे अपने निकटवर्ती कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर अपनी फसलों का पंजीकरण करवाएं ताकि उन्हें अपनी फसल बेचने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो।