Canon ने भारत में एक साथ लॉन्च किए 7 इंक टैंक प्रिंटर

टैकतंत्र

टैक डेस्क: कैनन इंडिया ने PIXMA G सीरीज़ के तहत एक साथ 7 इंक टैंक प्रिंटर भारत में लॉन्च किए हैं। कंपनी का दावा है कि इन प्रिटर के जरिए यूजर्स कम कीमत में अधिक प्रिंट निकाल सकेंगे। इनमें से PIXMA G3060, G3020 और G 3021 ऑल इन वन प्रिंटर हैं। इनका इस्तेमाल प्रिंट, कॉपी और स्कैन तीनों के लिए किया जा सकता है। इन प्रिंटर्स में वायरलेस मोबाइल प्रिंट और क्लाउड प्रिंट का भी विकल्प मिलता है। इनमें LCD पैनल के अलावा गूगल असिस्टेंट और अमेजन एलेक्सा की भी सपोर्ट दी गई है यानी आप बोलकर भी किसी डॉक्यूमेंट को प्रिंट कर सकते हैं। 

मॉडल नंबरकीमत
Canon PIXMA G3060 17,403 रुपये
Canon PIXMA G302117,704 रुपये
Canon PIXMA G302017,102 रुपये 
Canon PIXMA G206014,203 रुपये
Canon PIXMA G202114,523 रुपये
Canon PIXMA G202013,922 रुपये
Canon PIXMA G102011,048 रुपये

Canon ने कहा है कि इन प्रिंटर की प्रिंटिंग स्पीड शानदार है। नई PIXMA G सीरीज़ के तहत लाए गए ये प्रिंटर ड्रिप फ्री और हैंड्स फ्री इंक रिफिलिंग सिस्टम के साथ आते हैं। इन प्रिंटर्स को घर और बिजनेस के लिहाज से डिजाइन किया गया है।

support सहयोग करें

प्रजातंत्र एक राष्ट्रवादी न्यूज पोर्टल है। वामपंथी और देश विरोधी मीडिया के पास फंड की कोई कमी नहीं है। इन ताकतों से लड़ने के लिए अपनी क्षमता अनुसार हमारा सहयोग करें।

Tagged

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *