टेक्नोलॉजी से जुड़ी इस हफ्ते की टॉप 4 न्यूज़

टैकतंत्र

टेक डैस्क: यह हफ्ता टेक्नोलॉजी की दुनिया में काफी अहम रहा। इस हफ्ते जहां नोएडा में माइक्रोसॉफ्ट ने अपना आलीशान ऑफिस शुरू किया है, वहीं सैमसंग ने अपने सस्ते स्मार्टफोन को 2 फरवरी को लॉन्च करने का ऐलान किया है। इसके अलावा FAU-G गेम और यूनियन बजट मबाइल एप्प लॉन्च हुई हैं। आइये जानते है इस हफ्ते की टॉप 4 टैक न्यूज़ कौन सी रही।

नोएडा में माइक्रोसॉफ्ट ने शुरू किया अपना आलीशान ऑफिस

टेक्नोलॉजी की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने इस हफ्ते नोएडा में अपने नए आलीशान ऑफिस की शुरुआत कर दी है। इसे खास तौर पर इंजीनियरिंग और इनोवेशन के लिए कंपनी इस्तेमाल में लाएगी और यह इंडिया डेवलपमेंट सेंटर, एनसीआर (IDC NCR) के नाम से जाना जाएगा।

आपको बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट का भारत में यह तीसरा फैसिलिटी सेंटर है। इससे पहले दो सेंटर बैंगलूरू और हैदराबाद में भी हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने अपने बयान में कहा है कि नोएडा ऑफिस को बनाते समय कंपनी ने बिजली और पानी के संरक्षण का पूरा ख्याल रखा है।

इसकी शुरुआत भारत में आईटी इंडस्ट्री के भविष्य को देखते हुए की गई है।माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक इस नए ऑफिस में भारतीय टैलेंट को जगह दी जाएगी।

इसका डिजाइन आगरा के ताजमहल से प्रेरित है। देखने में भी यह ऑफिस अंदर से काफी चमकदार है। ऑफिस के अंदर ताजमहल की एक बड़ी फोटो भी मौजूद है।

कंपनी के मुताबिक भारतीय इंजीनियर्स ने ही इस ऑफिस को डिजाइन किया है।

ऑफिस के गुंबद संगमरमर के हैं। इस ऑफिस में आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस और एंटरप्राइज सॉल्यूशन, क्लाउड व गेमिंग को लेकर काम होगा।

सैमसंग ने किया 2 फरवरी को अपने सस्ते स्मार्टफोन को लॉन्च करने का ऐलान

सैमसंग 2 फरवरी को भारत में अपने नए सस्ते स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। इसे गैलेक्सी M02 नाम से लाया जाएगा। यह पिछले साल जून में लॉन्च किए गए गैलेक्सी M01 का अपग्रेडेड वेरिएंट होगा। कंपनी इसे बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में लॉन्च करेगी और इसकी कीमत 7,000 रुपये से कम रहने वाली है, हालांकि फोन की वास्तविक कीमत की जानकारी लॉन्चिंग के बाद ही मिलेगी।


Samsung Galaxy M02 की संभावित स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले: इस फोन में 6.5 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी जाएगी जोकि बेहतर कलर प्रोड्यूस करेगी।

प्रोसैसर: फोन में स्नैपड्रैगन 450 प्रोसैसर मिलेगा जिसकी परफोर्मेंस बजट स्मार्टफोन के हिसाब से काफी बेहतर होगी।

OS: नए सैमसंग फोन में एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाएगा।

कैमरा: फोन के रियर में डुअल रियर कैमरा सैटअप मिलेगा जिसमें 13MP (प्राइमरी सेंसर) + 2MP सैंसर दिया गया होगा। साथ ही सैल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 5MP का कैमरा मिलेगा।

बैटरी: इसमें  5,000mAh की बैटरी लगी होगी जिसका बैटरी बैकअप काफी बेहतरीन होगा। 15 वॉट फास्ट चार्जिंग को यह फोन सपोर्ट करेगा।

कनेक्टिविटी: इसमें 4जी एलटीई, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस / ए-जीपीएस, एफएम रेडियो और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट की सुविधा मिलेगी।

इस हफ्ते लॉन्च हुई मेड इन इंडिया FAU-G गेम

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मेड इन इंडिया FAU-G गेम को इसी हफ्ते लॉन्च किया गया है। इस गेम को सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध कर दिया गया है, हालांकि iOS यूजर्स के लिए यह गेम कुछ समय बाद उपलब्ध की जाएगी। FAU-G गेम का साइज 460MB का है और इसे गूगल प्ले स्टोर पर 3.9 की रेटिंग मिली हुई है।

इस गेम को  एंड्रॉयड 8 या इससे ऊपर
के वर्जन वाले एंड्रॉयड फोन में डाउनलोड कर इस्तेमाल किया जा सकता है। FAU-G गेम को गलवान घाटी में हुई हिंसा पर आधारित तैयार किया गया है।

इस गेम के पहले मिशन का नाम गलवान रखा गया है। हालांकि आने वाले समय में गेम के थीम में और बदलाव किए जा सकते हैं। इसे भारतीय गेम डेवलपर कंपनी nCore गेम्स ने तैयार किया है। FAU-G गेम से होने वाली कमाई का 20 फीसदी हिस्सा भारत के वीर ट्रस्ट को दिया जाएगा।

बजट से जुड़ी सारी जानकारी मिलेगी स्मार्टफोन पर, लॉन्च हुई यूनियन बजट मोबाइल एप्प

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यूनियन बजट मोबाइल एप्प इसी हफ्ते लॉन्च की है।
यूनियन बजट 1 फरवरी 2021 को पेश होने वाला है, ऐसे में इस एप्प के जरिए आम नागरिक व
सासंद आसानी से बजट डॉक्यूमेंट को एक्सेस कर सकेंगे। कोरोना संक्रमण की वजह से इस साल बजट की कागज पर प्रिंटिंग नहीं होगी, इसके अलावा इकोनॉमिक सर्वे की भी कागज पर प्रिटिंग नहीं की जाएगी।

यूनियन बजट मोबाइल एप्प’ की खासियतें

  1. इस एप्प को दो भाषाओं अंग्रेजी और हिंदी में लॉन्च किया गया है व इसे एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफोर्म्स पर उपलब्ध किया जाएगा।
  2. आप इस एप्प को केंद्रीय बजट बेव पोर्टल www.indiabudget.gov.in से भी डाउनलोड कर सकेंगे।
  3. यूनियन बजट मोबाइल एप्प में सभी 14 बजट के डॉक्यूमेंट्स हैं। आपको इसमें वार्षिक वित्तिय विवरण और डिमांड फॉर ग्रांट की जानकारी भी मिलेगी।
  4. यूजर फ्रंडली इंटरफेस के साथ आने वाली इस एप्प में डाउनलोडिंग, प्रिंटिग, सर्च, जूम इन और आउट, एक्सटर्नल लिंक आदि फीचर्स दिए गए हैं।
    आपको बता दें कि 1 फरवरी 2021 को संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट भाषण पूरा होने के बाद ही बजट के सभी दस्तावेज यूनियन बजट मोबाइल एप्प पर उपलब्ध किए जाएंगे।
support सहयोग करें

प्रजातंत्र एक राष्ट्रवादी न्यूज पोर्टल है। वामपंथी और देश विरोधी मीडिया के पास फंड की कोई कमी नहीं है। इन ताकतों से लड़ने के लिए अपनी क्षमता अनुसार हमारा सहयोग करें।

Tagged

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *