टेक डैस्क: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मेड इन इंडिया FAU-G गेम को लॉन्च कर दिया गया है। इस गेम को सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध किया गया है, हालांकि iOS यूजर्स के लिए यह गेम कुछ समय बाद उपलब्ध की जाएगी। FAU-G गेम का साइज 460MB का है और इसे गूगल प्ले स्टोर पर 3.9 की रेटिंग मिली हुई है। इस गेम को एंड्रॉयड 8 या इससे ऊपर के वर्जन वाले एंड्रॉयड फोन में डाउनलोड कर इस्तेमाल किया जा सकता है। FAU-G गेम को गलवान घाटी में हुई हिंसा पर आधारित तैयार किया गया है।
इस गेम के पहले मिशन का नाम गलवान मिशन रखा गया है, हालांकि आने वाले समय में गेम के थीम में बदलाव किए जा सकते हैं। इस गेम को भारतीय गेम डेवलपर कंपनी nCore गेम्स ने तैयार किया है। FAU-G गेम से होने वाली कमाई का 20 फीसदी हिस्सा भारत के वीर ट्रस्ट को जाएगा।