टैक डेस्क: मिलिट्री-ग्रेड बिल्ड क्वालिटी के दावे के साथ LG ने नया K42 बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को लेकर LG ने कहा है कि इसने US मिल्ट्री डिफेंस स्टेंडर्ड टैस्टिंग को पास किया है और यह मिल्ट्री ग्रेड MIL-STD-810G सर्टिफाइड है। यही वजह है कि यह फोन गिरने पर व हाई और लो टेंपरेचर समेत अन्य परिस्थितियों में टूटने या खराब होने से बच जाएगा। LG K42 की कीमत 10,990 रुपये रखी गई है और इसे ग्रे और ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकेगा। यह फोन भारतीय बाजार में शाओमी, रियलमी, वीवो, ओप्पो, सैमसंग और मोटोरोला के बजट स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर देने वाला है।
LG K42 की स्पैसिफिकेशन्स
डिस्प्ले: इस फोन में 6.6 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है जोकि बेहतर कलर प्रोड्यूस करती है।
प्रोसैसर: फोन में ऑक्टा कोर मीडिया टेक हीलिओ P22 प्रोसैसर मिलता है जिसकी परफोर्मेंस बजट स्मार्टफोन के हिसाब से काफी बेहतर है।
स्टोरेज: इस फोन में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है।
OS: नए LG फोन में एंड्रॉयड 10 पर आधारित LG UX ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।
कैमरा: फोन के रियर में क्वॉड रियर कैमरा सैटअप दिया गया है जिसमें 13MP (प्राइमरी सेंसर) + 5MP (सुपर वाइड एंगल सेंसर) + 2MP (डेप्थ सेंसर) + 2MP (मैक्रो शूटर) मौजूद है। साथ ही सैल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8MP मिलता है।
बैटरी: इसमें 4,000mAh की बैटरी लगी है जिसका बैटरी बैकअप काफी बेहतरीन है ऐसा कंपनी दावा कर रही है।
कनेक्टिविटी: इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस / ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट की सुविधा दी गई है।