जिले के हर घर से विहिप करेगी संपर्क, श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए लेगी सहयोग

अम्बाला

अम्बाला डेस्कः श्रीराम जन्म भूमि मंदिर निर्माण निधिअभियान के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की संयुक्त बैठक कैंट के संघ कार्यालय में हुई। इसमें 1 फरवरी से 27 फरवरी के बीच मंदिर निर्माण निधि अभियान के लिए जनसंपर्क की रूप रेखा तैयार की गई। अभियान में जनसंपर्क के माध्यम से स्वैच्छिक रूप से मंदिर निर्माण के लिए जनता से सहयोग लिया जाएगा।

विहिप जिला मंत्री अजब सिंह राणा ने बताया कि आरएसएस के जिला संघचालक प्रदीप खेड़ा की अध्यक्षता में हुई बैठक में आरएसएस और विहिप के दायित्ववान सदस्य शामिल हुए। बैठक में भव्य श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए जिले के हर घऱ से संपर्क किए जाने की योजना बनी है। इस संबंध में जिले की अगली बैठक तेपला के नंदलाल गीता विद्या मंदिर में आगामी रविवार को सुबह 10 बजे होगी।

संघ कार्यालय बैठक में विहिप के जिला संघठन मंत्री विकास बिश्नोई, अध्यक्ष समीर गुप्ता, उपाध्यक्ष रमेश जोशी, जिला सेवा प्रमुख उम्मेद सिंह, रंजीत कुमार। वहीं आरएसएस की तरफ से विभाग कार्यवाह ज्ञानचंद, जिला कार्यवाह भूवनेश, डॉ. सोमेश्वर, ज्ञानेश्वर नाथ और किरणपाल समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।

support सहयोग करें

प्रजातंत्र एक राष्ट्रवादी न्यूज पोर्टल है। वामपंथी और देश विरोधी मीडिया के पास फंड की कोई कमी नहीं है। इन ताकतों से लड़ने के लिए अपनी क्षमता अनुसार हमारा सहयोग करें।

Tagged

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *