टैक डेस्क: बुधवार को व्हाट्सएप्प ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट कर दी थी जिसके बाद अचानक से सिग्नल और टेलिग्राम एप्प की मांग में वृद्धि देखी गई है। जनवरी के पहले सप्ताह में पूर्व सप्ताह की तुलना में व्हाट्सएप्प की डाउनलोडिंग में 11 प्रतिशत की कमी आ गई है, वहीं सिग्नल एप्प की पॉपुलैरिटी उस समय बढ़ गई जब टैस्ला के CEO एलन मस्क ने ट्वीट के जरिए लोगों को इस एप्प का उपयोग करने की सलाह दी।
व्हाट्सएप्प की नई टर्म्स एंड पॉलिसी के मुताबिक कंपनी अब यूजर के डेटा को कलेक्ट करेगी और इसे अपने डेटाबेस में स्टोर रखेगी। इस डेटा में आपके अकाउंट की इंफार्मेशन, मैसेज, स्टेटस की जानकारी, ट्रांजेक्शन और पेमेंट डेटा शामिल होगा। इसके अलावा यूसेज और लॉग इंफॉर्मेशन, डिवाइस की जानकारी, लोकेशन की जानकारी और कूकीज़ आदि सबकुछ कंपनी अपने पास स्टोर रखेगी। इस डेटा को व्हाट्सएप्प की स्वामित्व वाली कंपनी फेसबुक अपनी सभी सर्विसेज के लिए उपयोग करेगी।