नेशनल डेस्कः ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भारत दौरा रद्द कर दिया है। वह बतौर मुख्य अतिथि इस बार के गणतंत्र दिवस पर आने वाले थे। पीएम नरेंद्र मोदी को बोरिस जॉनसन ने मंगलवार को इस संबंध में बात की। भारत न आने पर उन्होंने अपना खेद प्रकट किया। बोरिस जॉनसन ने कोरोना वायरस के खतरनाक स्ट्रेन की वजह से ब्रिटेन में लॉकडाउन लगाया है। वहां के बिगड़ते मामलों के चलते उन्होंने भारत आने पर असमर्थता दिखाई है।
ब्रिटेन ने फिर से लगाया लॉकडाउन
कोरोना संक्रमण के नए स्ट्रेन के बढ़ते मामलों को देखते हुए ब्रिटिश पीएम ने देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया है। यह लॉकडॉउन कम से कम फरवरी के मध्य तक रहने वाला है। ताकि घातक वायरस को तेजी से फैलने से रोका जाए। जनता से भी घर में रहने की अपील की गई है।
2021 की पहली छमाही में आ सकते हैं भारत
बोरिस जॉनसन 2021 की पहली छमाही में भारत दौरा पर आ सकते हैं। बता दें कि जिस तरह से कोरोना का नया स्ट्रेन फैल रहा है, उसको देखते हुए उनका देश में रहना महत्वपूर्ण है। ताकि वह वायरस पर घरेलू स्थितियों पर नजर रख सकें।
गणतंत्र दिवस पर 23 साल पहले आए ब्रिटिश पीएम
पीएम मोदी ने 27 नवंबर को टेलीफोन पर बातचीत के दौरान जॉनसन को औपचारिक रूप से गणतंत्र दिवस पर भारत आने का न्यौता दिया था। बता दें कि भारत में किसी भी ब्रिटिश प्रधानमंत्री को गणतंत्र दिवस के मौके पर लंबे अर्से बाद बुलाया गया था। आखिरी बार वर्ष 1993 में ब्रिटेन के पीएम जॉन मेजर गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि बने थे।