अम्बाला डेस्कः जीएमएन कॉलेज के शारीरिक विभाग ने सोमवार को पुरुष टीचर्स के बीच बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा करवाई गई। इसमें डॉ. सुरजीत सिंह पहले स्थान पर रहे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल ड़ॉ. राजपाल सिंह व डॉ. बृजेश ने की।
इस खेल में मुख्य भूमिका डॉ. सुरजीत सिंह, डॉ. एसके बाठला, डॉ. चन्द्रपाल पूनिया, डॉ. कुलदीप यादव, दीपक, डॉ. राजेन्द्र, डॉ. धर्मवीर, डॉ. एस के पांडे, सतीष मुदगिल, दलबीर सैनी ने निभाई। डॉ. सुरजीत व डॉ. एसके पांडे के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिला। 55 वर्श से अधिक आयु वर्ग प्रतियोगिता का प्रथम खिताब प्राचार्य डॉ. राजपाल सिंह ने जीता, द्वितीय सतीष मुदगिल, तृतीय डॉ. एसके पांडे रहे। वहीं, दूसरे वर्ग में प्रथम खिताब डॉ. सुरजीत सिंह ने जीता, द्वितीय डॉ. एसके पांडे, तृतीय डॉ. चन्द्रपाल पूनिया एवं सांत्वना पुरस्कार के विजेता दीपक रहे।