पहले सत्र में 25 हजार स्वास्थ्य कर्मियों का होगा वैक्सीनेशन, दूसरा टीका लगेगा इतने दिन बाद

प्रयागराज

प्रयागराज डेस्क: कोरोना टीकाकरण को लेकर मंगलवार को सीएमओ ऑफिस के सभागार में कोरोना वैक्सीनेशन पर ब्लॉक स्तरीय प्रबंधकों व डेटा ऑपरेटर्स को उनकी व अन्य कर्मचारियों की भूमिका पर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इसमें जनपद के सभी ब्लॉकों से कार्यक्रम प्रबंधक, सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक सहित डेटा ऑपरेटर मौजूद रहें। सीएमओ डॉ. प्रभाकर राय ने बताया कि वैक्सीनेशन सामान्य प्रक्रिया है। इसमें बेवजह के भ्रम से बचना चाहिए। पहले सत्र में करीब 25000 स्वास्थ्य कर्मियों का वैक्सीनेशन किया जायेगा। वैक्सीनेशन सत्र से पहले यह सुनिश्चित किया जायेगा कि वैक्सीनेशन सेंटर पर सभी आवश्यक उपकरण और व्ययस्था पूर्ण हों।

प्रशिक्षण में डॉ. रवि कुमार, डॉ. विजय कु. पाठक, डॉ. फ़िरोज़ व डॉ. रितेश मौर्य ने सभी को वैक्सीनेशन की कार्य योजना को लेकर प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षित प्रबंधक अपने स्वास्थ्य केन्द्र के अन्तर्गत सभी स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित करेंगे और कार्ययोजना बनायेंगे।

28 दिन बाद लगेगा दूसरा टीका

प्रशिक्षण मे टीकाकरण के बाद बायोमेडिकल वेस्ट के प्रबंधन पर भी बताया गया। इसके साथ हे टीकाकरण के बाद लाभार्थी को टीके की जानकारी, 28 दिन बाद अगला टीका लगने की तारीख़, सह प्रभाव जैसे आवश्यक संदेशों के साथ ही एक स्वास्थ्य कर्मी का मोबाइल नं. भी दिया जाएगा जो आपात स्थिति के कम आयेगा। टीकाकरण के बाद भी कोविड-19 प्रोटोकॉल (मास्क, हैण्ड वाशिंग, दूरी) का पालन करना जरूरी होगा।

प्रशिक्षण में डी.आई.ओ. डॉ. अमित श्रीवास्तव, ए.सी.एम.ओ. डॉ. अनिल संथानी, डी.पी.एम. विनोद कु. सिंह, डी.सी.पी.एम. अशफ़ाक अहमद, डब्लू.एच.ओ.से डॉ. अलोक कुमर, यूनिसेफ डी.सी. नवनीत कु., यू.एन.डी.पी. से विनोद शुक्ला व अन्य लोग मौजूद रहें। सभी ने प्रशिक्षण में अपने-अपने सत्रों पर चर्चा की।

support सहयोग करें

प्रजातंत्र एक राष्ट्रवादी न्यूज पोर्टल है। वामपंथी और देश विरोधी मीडिया के पास फंड की कोई कमी नहीं है। इन ताकतों से लड़ने के लिए अपनी क्षमता अनुसार हमारा सहयोग करें।

Tagged

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *