टैक डेस्क: 5G सर्विसेस को लेकर भारत में जल्द ही ट्रायल्स शुरु होने वाले हैं। डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन और भारत सरकार ने टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स को 5G ट्रायल्स की परमिशन दे दी है। कुल मिला कर 13 कंपनियों को परमीशन दी गई है जिनमें भारती एयरटेल, रिलायंस जियो, वोडाफोन-आइडिया और MTNL आदि शामिल हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इनमें कोई भी चीनी कंपनी को शामिल नहीं किया गया है। क्योंकि टेलिकॉम डिपार्टमेंट ने साफ-साफ कहा था कि चीनी वेंडर्स को इन ट्रायल्स से दूर ही रखा जाएगा।
जिन टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स को अनुमति दी गई है उन्होंने पार्ट्स के लिए एरिक्सन, नोकिया, सैमसंग और C-DOT के साथ साझेदारी की हुई है, लेकिन रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड ने निर्णय लिया है कि वह खुद की टेक्नोलॉजी का ही इस्तेमाल करेंगे। रिलायंस जियो ने कहा है कि वे एक स्वदेशी 5G नेटवर्क विकसित करेंगे जिसे कि खास तौर पर भारत में ही डिवेल्प किया जाएगा।