अम्बाला डेस्कः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की मधुकर शाखा ने 100 करोड़ वैक्सीनेशन पूर्ण होने के ऐतिहासिक मौके पर छबियाना स्वास्थय केंद्र की कोरोना वैरियर डॉ. योगिता शर्मा व उनकी टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। खुद मधुकर शाखा ने 64 वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन कर इतिहास रचा है। मधुकर शाखा ने भारत व हरियाणा सरकार को 100 करोड़ टीकाकरण के लिए बधाई दी है। इस मौके पर मधुकर शाखा के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।