खड़गा स्टेडियम में 15 से 30 जनवरी तक होगी सेना की भर्ती, 5 हजार महिलाओं ने किया आवेदन

सिटी हलचल

अम्बाला डेस्कः कैंट के खडगा स्टेडियम में 15 से 30 जनवरी के बीच भारतीय सेना में भर्ती के लिए महिलाएं पहुंचेगी। इस भर्ती में हरियाणा, हिमाचल, पंजाब, जम्मू एंड कश्मीर, राजस्थान, दिल्ली व चंडीगढ़ से महिला प्रतिभागी आएंगी। बता दें कि इस भर्ती के लिए करीब 5172 महिलाओं ने आवेदन भर रखे हैं।

उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि भर्ती को लेकर अपने कार्यालय में भारतीय सेना के अधिकारियों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ इस विषय पर बैठक हुई। उपायुक्त ने भर्ती के सफलपूर्वक आयोजन को लेकर विभिन्न विभागों से आए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा
बैठक में उपायुक्त ने बताया कि कोविड-19 की हिदायतों की भी शत प्रतिशत पालना सुनिश्चित करना है। आने वाले प्रतिभागियों को भी इसकी पालना के लिए सचेत करना है। भर्ती के तहत प्रतिदिन लगभग 450 अभ्यार्थी पहुंचेगे। कैंट के एसडीएम को निर्देश दिये कि भर्ती प्रक्रिया को देखते हुए धर्मशालाओं, बैंकटहॉल में प्रतिभागियों के ठहरने की व्यवस्था की जाए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक हामिद अख्तर, कर्नल गोपाल चंद लोहानी, लै. कर्नल नितिन रावत, एसडीएम अम्बाला छावनी ममता शर्मा, जीएम रोडवेज मुनीष सहगल, सीईओ अनुराग ढालिया, डीआरओ कैप्टन विनोद शर्मा, डिप्टी सिविल सर्जन डा. बेला शर्मा, डा. सुखप्रीत, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश, डीआईओ विनय गुलाटी, कार्यकारी अभियंता निशांत, एसडीओ रितेश अग्रवाल सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

support सहयोग करें

प्रजातंत्र एक राष्ट्रवादी न्यूज पोर्टल है। वामपंथी और देश विरोधी मीडिया के पास फंड की कोई कमी नहीं है। इन ताकतों से लड़ने के लिए अपनी क्षमता अनुसार हमारा सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *