अम्बाला डेस्कः सनातन धर्म काॅलेज की छात्रा कीर्ति ने यूथ डवलपमेंट ओपन नेशनल गेम्स-2020 में 100 और 1500 मीटर में स्वर्ण पदक जीता। यह प्रतियोगिता गत वर्ष 25 से 27 दिसम्बर को सैनिक स्पोर्टस अकेडमी (भिवानी) में आयोजित करवाई गई। एसडी कॉलेज के प्रिंसिपल डाॅ. राजेन्द्र सिंह व काॅलेज जनसंपर्क अधिकारी डाॅ. नवीन गुलाटी और शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष नितिन सहगल खिलाड़ी कीर्ति को सम्मानित किया।